लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले, अब तक 321 स्कूली बच्चे संक्रमित….

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। प्रदेश में अब प्रतिदिन 200 से ज्यादा मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं जिसने प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। प्रदेश में एक्टिव केस अब बढ़कर 1761 हो गए हैं। कांगड़ा में सबसे अधिक 733, हमीरपुर में 350, ऊना में 189 और मंडी में 176 एक्टिव केस हैं।

तो वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में प्रतिदिन स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला भी जारी है। प्रदेश में 27 सितंबर को विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए थे। जिसके बाद से अब तक 321 विद्यार्थी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: