लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले, मौत के आंकड़ों में भी इजाफा….

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा मौत के आंकड़ों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में हर रोज जहां 200 के करीब मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं तो वहीं चार से पांच मरीजों की जान भी जा रही है।

बीते एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 2.1 फीसद रही है। बीते एक सप्ताह के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश में सबसे कम 0.2 फीसद संक्रमण दर सिरमौर में रही। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3669 पहुंच गया है।

अब तक कोरोना के 219591 मामले आ चुके हैं। इनमें से 214496 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1409 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 102, चंबा 27, हमीरपुर 358, कांगड़ा 360, किन्नौर 23, कुल्लू 38, लाहौल-स्पीति सात, मंडी 199, शिमला 131, सिरमौर छह, सोलन 59 और ऊना में 99 सक्रिय मामले हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: