HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस लगातार इन नशा तस्करों पर लगाम लगाने में जुटी हुई है। बावजूद इसके नशे के सौदागर तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला जिला बिलासपुर का है जहां पुलिस टीम ने एक युवक को हेरोइन सहित धर दबोचा है।
29 वर्षीय सोनू कुमार निवासी गांव दरोला डाक्टर हवाण तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार घुमारवीं पुलिस गश्ती के दौरान पिपलुघाट में मौजूद थी। इस दौरान हवाण की तरफ से पैदल आ रहा युवक पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान युवक ने जेब से एक पुड़िया निकाली और नीचे फेंक दी। पुलिस को जब युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई तो उसमें से 2.75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एसएचओ रजनीश ठाकुर ने पुष्टि की है।