Smuggling of timber exposed, so many cedar sleepers caught along with the cart

लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश, गाड़ी सहित पकड़े देवदार के इतने स्लीपर

HNN / मंडी

हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी की तस्करी मामले में दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल, आज सुबह 3:00 बजे के करीब लकड़ी तस्कर देवदार के 24 स्लीपर थाटा से सुधराहणी की तरफ से एक गाड़ी में ला रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों और महिला मंडल ने इन तस्करों को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपी को हिरासत में लिया। उधर, एएसआई बालीचौकी बृजभूषण ने बताया कि तस्करी मामले में दो व्यक्तियों को देवदार के 24 स्लीपर के साथ गाड़ी सहित पकड़ा गया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही मामले की जाँच जारी है।


Posted

in

,

by

Tags: