HNN/ ऊना
जिला मुख्यालय से सटी रक्कड़ कॉलोनी में एक लकड़ी का गोदाम जलकर राख हो गया। अग्निकांड में गोदाम में रखें कीमती लकड़ी आग की भेंट चढ़ गई है जिससे लाखों का नुक्सान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कर्मचारी की हालत अभी स्थिर है। गोदाम में आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है सदर पुलिस थाना की टीम जाँच कर रही है।
जानकारी अनुसार ऊना शहर से सटी रक्कड़ कॉलोनी में नीलम एंड कंपनी के लकड़ी के गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग भड़कती देख इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में करीब दो लाख रुपये का नुक्सान आंका गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group