ऊना/वीरेंद्र बन्याल
खरयालता पंचायत में आयोजित प्रतियोगिता में ऊना जिले की टीमों ने लिया भाग, खिलाड़ियों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
खरयालता पंचायत में हुआ आयोजन
उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरयालता के रौंणखर में डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 4 से 7 अप्रैल तक डोगरा क्रिकेट क्लब 2025 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत आयोजित की गई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के माध्यम से एक सकारात्मक दिशा प्रदान करना था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खिलाड़ियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को न केवल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बल्कि नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। यह पहल युवाओं में जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य अतिथियों ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई
कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज अंब के प्रोफेसर रजनीश शर्मा (गांव वडोआ) और डिग्री कॉलेज ऊना के प्रोफेसर यशपाल शर्मा (गांव लालशाह) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलमेहड़ा के टीजीटी राकेश धीमान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सोहारी टकोली बनी विजेता
प्रतियोगिता के पहले मैच में आरसीबी ऊना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाब में सोहारी टकोली की टीम ने 7.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
वहीं, दूसरे मैच में हरोट और खुरवाईं की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें खुरवाईं की टीम विजेता रही।
खेलों के माध्यम से सामाजिक बदलाव
ट्रस्ट के चेयरमैन अभिषेक डोगरा ने बताया कि डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर चिंतपूर्णी क्षेत्र की हर पंचायत में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाता है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को एक नई दिशा दी जा सकती है और समाज में सकारात्मक सोच विकसित की जा सकती है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में उप-प्रधान चंद्रभूषण राणा, मनीष डोगरा, रिंकू भारद्वाज, लकी शर्मा, बंटी, हरीश शर्मा, मिट्ठू धीमान, छन्ना जट्ट, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, शिबू, विशाल, मनु शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group