HNN/शिमला
रोहड़ू में सड़क हादसे में एक बागवान की मौत हो गई और दो मजदूर घायल हुए हैं। हादसा कार के खाई में गिरने से हुआ। कार में बागवान सहित तीन लोग सवार थे। कार को बागवान चला रहा था।मृतक की पहचान भूमि देव (54) निवासी भमनौली रोहड़ू के रूप में हुई है। वह बागवान थे।
घायलों में नेपाली मूल के धन बहादुर और लीला राम शामिल हैं और सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचारधीन हैं।पुलिस के अनुसार, भूमि देव का रोहड़ू के अनुवसा में सेब बगीचा है। बगीचे में काम करने के बाद वह दो मजदूरों को साथ लाया था। काम निपटाकर शाम को भूमि देव अपनी कार एचपी-10-2351 में मजदूरों को लेकर घर लौट रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी बीच कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां भूमि देव की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group