HNN / राजगढ़
वीरवार को राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजगढ़ यातायात प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा रहे। उनका स्वागत रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ पवन कुमार शर्मा ने किया। अपने उद्बोधन में प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने छात्रों को नशा करके गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाने के मामलों में जुर्माना एवम इन नियम उल्लंघन के दुष्परिणामों से छात्रों को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार गांधी ने समाज में ट्रैफिक नियमों के पालन की संस्कृति को बढ़ावा देने में छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को स्वयं ही नियमों का पालन एवं समाज को इस राह पर चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ पवन कुमार शर्मा ने वेद प्रकाश शर्मा का अपने बहुमूल्य समय के माध्यम से छात्रों को जागरूक करने व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।