HNN/नाहन
रोटरी क्लब नाहन संगिनी ने मलगांव में जरूरतमंद 45 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म बांटीं।क्लब की अध्यक्ष दीपा बंसल ने बताया कि क्लब की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।इसमें जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, बेटियों की सहायता समेत अन्य सामाजिक उत्थान जैसे कई कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर पारूल, मोनिका, भूपेश बंसल आदि मौजूद रहे।
इसके साथ साथ रोटरी क्लब नाहन संगिनी ने निक्षय मित्र योजना के तहत आठ टीबी मरीजों को पोषण किटें भी बांटीं। दीपा बंसल ने बताया कि क्लब की ओर से अगस्त महीने में निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत 8 टीबी मरीजों को एडॉप्ट किया है. आने वाले छह महीनों तक क्लब की ओर से इन्हें पोषण किटें प्रदान की जाएंगी।इस मौके पर सचिव पारूल गुजराल, सोना चंदेल, मोनिका जैन, सीमा गुप्ता, विजय लक्ष्मी, रमा रेटका, ममता जैन आदि मौजूद रहीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group