HNN/काँगड़ा
पुलिस ने राजा का तालाब के एक रेस्टोरेंट के बाहर खुली हट में से शराब की 96 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रेस्टोरेंट संचालक और एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट के बाहर शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने दबिश देकर शराब बरामद की। रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि शराब उनकी नहीं है और रेस्टोरेंट के अंदर एक भी बोतल शराब नहीं पाई गई है।
पुलिस अधीक्षक एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब बरामद करके मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न के दिशा निर्देशानुसार त्योहारी सीजन के चलते पुलिस की ओर से गश्त को बढ़ाया गया है।