HNN / मंडी
जिला मंडी के नेरचौक में रेस्क्यू अभियान के दौरान एनडीआरएफ के एक कांस्टेबल की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मलकीत सिंह सुपुत्र बलविंदर सिंह निवासी पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को 24 वर्षीय विक्की अचानक पैर फिसलने से नहर में गिर गया। जिसके बाद एनडीआरएफ बटालियन ने विक्की को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
इसी दौरान अचानक मलकीत सिंह की पानी में तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, एएसपी विवेक चौहान ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान एनडीआरएफ के एक कांस्टेबल की मौत हो गई है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group