HNN/ राजगढ़
सिरमौर जिला के हरिपुरधार के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल संगड़ाह के पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के नेतृत्व में शिमला में लोक निर्माण विभाग की प्रमुख अभियंता अर्चना ठाकुर से मिला और उनसे रेणुका चुनाव क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा सुधारने के लिए उचित वित्तीय प्रावधान करने का आग्रह किया। पंचायत समिति अध्यक्ष ने प्रमुख अभियंता को बताया कि रेणुका चुनाव क्षेत्र में अधिकतर सड़कें कच्ची और खस्ताहाल हैं और उन्हें पक्का करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
उन्होंने बताया कि हरिपुरधार से चुनवी तक लगभग 7 किलोमीटर सड़क मार्ग पिछले डेढ़ दशक से बहुत खस्ता हाल में है और इस पर मां भंगायनी मंदिर के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के अतिरिक्त हरिपुरधार को भारी संख्या में पर्यटक भी आते हैं परंतु इस खस्ताहाल सड़क के कारण उन्हें और स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की प्रमुख अभियंता से इस 7 किलोमीटर खस्ताहाल सड़क को शीघ्र पक्का करने के लिए बजट का प्रावधान करने का आग्रह किया।
लोक निर्माण विभाग की प्रमुख अभियंता अर्चना ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर तुरंत सिरमौर के लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और अन्य अधिकारियों को 2 दिनों के भीतर इस 7 किलोमीटर सड़क मार्ग को पक्का करने का प्राक्कलन भेजने के निर्देश दिए और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिलाया कि यह सड़क मार्ग शीघ्र पक्का कर दिया जाएगा। मेला राम शर्मा ने बताया कि उनके आग्रह पर लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा डलयानु से हरिपुरधार तक लगभग 14 किलोमीटर सड़क मार्ग को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया गया है और यह सड़क मार्ग मई 2022 के पहले सप्ताह में होने वाले हरिपुरधार के मां भंगायनी मेले से पहले पक्का किया जाएगा।