रेणुकाजी के समीप 14.27 करोड़ के पुल का 55 फीसदी निर्माण कार्य पूरा

BySAPNA THAKUR

Nov 22, 2021

अगले साल तक तैयार होगा गिरी नदी पर 165 मीटर लंबा पुल

HNN/ श्री रेणुका जी

प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी के समीप गिरी नदी पर मौजूद 47 साल पुराने जर्जर पुल के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे नए पुल का निर्माण कार्य 55 फीसदी पूरा हो चुका है। 165 मीटर लंबे इस सेतु पर 14 करोड़ 27 लाख होंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा 31, मार्च 2022 तक इसे तैयार करना लक्ष्य निर्धारित किया गया है, हांलांकि निर्माण कार्य की गति को देखते हुए पुल तय अवधि से तीन माह तक लेट हो सकता है। गत वर्ष 10 सितंबर को संबंधित कंपनी अथवा ठेकेदार द्वारा यहां कार्य शुरू किया गया है।

विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार ब्रिज कंस्ट्रक्शन वर्क प्रगति पर है। रेणुकाजी व ददाहू कस्बे के बीच गिरी नदी पर 47 साल पहले बने पुराने पुल में कईं छोटी-मोटी दरारें आने पर इसकी मुरम्मत भी हो चुकी है। पुराना पुल जहां सिंगल लेन था, वहीं नया डबल लेन होगा। भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा कि, क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग के मुताबिक यह पुल तय अवधि में तैयार करवाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

गौरतलब है कि, गत 8 दिसंबर को संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर क्षतिग्रस्त हो चुके दनोई स्टील ब्रिज की हालांकि विभाग द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है, मगर 47 साल पुराने इस स्टील ब्रिज की जगह नया ब्रिज बनाने की डीपीआर तैयार होना शेष है। रेणुकाजी बांध से डूबने वाले संगड़ाह-नाहन मार्ग के 7 किलोमीटर हिस्से की जगह बनने वाले करीब 14 किलोमीटर वैकल्पिक मार्ग मे भी हालांकि दनोई अथवा जोगर खड्ढ पर पुल निर्माण का प्रावधान है, मगर इस मार्ग के लिए भी करीब 14 करोड़ बजट का प्रावधान होना शेष है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, 14.27 करोड़ की लागत से बनने वाले 165 मीटर लंबे इस सेतु का निर्माण कार्य 55 फीसदी तक हो चुका है। गौरतलब है कि, गिरी नदी पर बनने वाले 165 मीटर लंबे नए पुल से नागरिक उपमंडल संगड़ाह, चोपाल व नाहन की करीब 100 पंचायतें लाभान्वित होगी।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: