HNN/ पांवटा
रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच का धरना प्रदर्शन चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। प्रदर्शनकारियों की मानें तो जब तक पांवटा सिविल अस्पताल में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बड़ी बात तो यह है कि कड़कती ठंड के बावजूद भी इन प्रदर्शनकारियों के हौसले बुलंद है।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सहित सीएमओ द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति पर ही अड़े हुए हैं। ऐसे में लोगों द्वारा प्रदर्शनकारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की जा रही है। बता दें कि सोमवार से ही पांवटा व्यवस्था परिवर्तन मंच, बाहती विकास युवा मंच और सामाजिक संगठनों के द्वारा पांवटा सिविल अस्पताल में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है।
हालाँकि बीते रोज़ प्रदेश ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने पहुंचे थे परन्तु प्रदर्शनकारी नहीं माने। बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में डेपुटेशन पर तीन दिन के लिए रेडियोलॉजिस्ट भेजा जाए। लेकिन प्रदर्शनकारी तीन दिन के लिए डेपुटेशन मानने के लिए तैयार नहीं हुए और यह प्रदर्शन चौथे दिन में प्रवेश कर गया।