HNN/ शिमला
सवर्ण आयोग की मांग पर शिमला में हुए बुधवार को हंगामे के बाद वीरवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर सहित उनके दो साथियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि बुधवार को राजधानी शिमला में देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा पर उपद्रव मचाने, पब्लिक प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाने पर बीते रोज़ रुमित सिंह ठाकुर सहित मदन ठाकुर व दीपक चौहान को गिरफ्तार किया गया था।
जिसके बाद वीरवार दोपहर बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से इन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। कोर्ट में तर्क दिया गया कि प्रदर्शन के दौरान इनके पास मौजूद हथियारों को रिकवर करने व आंदोलन को क्यों उग्र किया इसके कारण जानने के लिए इनका रिमांड पर लेना जरूरी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला न्यायवादी (डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी) रणदीप सिंह परमार व अतिरिक्त जिला न्यायवादी (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी) जसवीर सिंह ने पुलिस की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखा। कोर्ट ने तीनों को 5 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group