HNN/ नाहन
राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय शंभुवाला में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने बताया कि प्रश्नोत्तरी के दौरान विज्ञान संकाय की चार टीमों क्रमशः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, आर्यभट्ट, सीवी रमन, रामानुजम के नाम से भाग लिया।
प्रश्नोत्तरी में बाजी मारते हुए आर्यभट्ट टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम दूसरे स्थान पर रही। विजेता आर्यभट्ट टीम में प्रांजल व प्रशांत ने शामिल रहे। जबकि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम में अंजलि व कशिश प्रतिभागी रहे। प्रश्नोत्तरी का संचालन विद्यालय की जीव विज्ञान प्रवक्ता रेणु ने किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाली सभी टीमों को विद्यालय की उप प्रधानाचार्य नवनीत वर्मा द्वारा पुरुस्कार दिया गया। इस मौके पर कुलदीप ठाकुर, रीता जोशी, कुमारी टीना पराशर आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group