HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में इन दिनों 50 के लगभग संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जबकि दो से तीन मरीजों की जान जा रही है। जबकि पहले प्रदेश में हजार से दो हजार के करीब एक्टिव केस थे जो कि अब घटकर पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं।
प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या अब 554 रह गई है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 3847 हो गया है। प्रदेश के जिला कांगड़ा में अभी सबसे अधिक 118 एक्टिव केस है। जबकि बाकी सभी जिलों में 100 से कम एक्टिव मामले हैं।