HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के बड़सर में पुलिस ने एक राहगीर से चरस की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान रात को एक युवक पैदल ग्लू की तरफ से आ रहा था।
युवक ने जैसे ही सामने पुलिस को देखा वह वहीं से तेज कदमों को पीछे ले गया। युवक को पीछे जाता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। युवक की गतिविधियों पर संदेह होने के चलते पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 40 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Share On Whatsapp