राहगीर के कब्जे से पुलिस ने बरामद की नशे की खेप

HNN / ऊना

जिला ऊना के अंब में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक राहगीर से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय सलीम मोहम्मद पुत्र फिरोज दिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशे की खेप को कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम अंब के नेहरिया रोड पर नाके पर थी। इस दौरान पुलिस टीम जब वाहनों की जांच कर रही थी तो उन्होंने एक व्यक्ति को पैदल जाते हुए देखा जिसके हाथ में एक बैग था। जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन व्यक्ति घबरा कर भागने लगा, जिसे कुछ ही दूरी पर पुलिस के कर्मियों ने पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 231 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। उधर एसपी ने बताया कि पुलिस ने चूरा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: