There-was-a-fight-between.jpg

रास्ता रोककर व्यक्ति से की मारपीट, मामला दर्ज

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला मे एक व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बता दें आरोपियों ने मारपीट की वारदात में पीड़ित पर जमकर लात-घूंसे भी बरसाए। मारपीट में व्यक्ति को चोटें भी आई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्षय गर्ग पुत्र सुरेंद्र गर्ग निवासी झरेज डाकघर ब्योलिया ने पुलिस थाना छोटा शिमला में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि वह साधुपुल से घर की ओर आ रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोककर उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Posted

in

,

by

Tags: