The-taxi-driver-was-assault.jpg

रास्ता रोककर टैक्सी चालक से की मारपीट, दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

HNN/ ऊना

ऊना स्थित अंब में टैक्सी चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। टैक्सी चालक ने 2 लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। राकेश कुमार पुत्र परस राम निवासी गुरेट ने शिकायत दर्ज कि वह अपनी टैक्सी से अंब रेलवे स्टेशन से सवारी लेने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान बलराम और उसके बेटे हनी ने उसका रास्ता रोक लिया। पीड़ित ने जब आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने टैक्सी चालक से मारपीट कर डाली। पीड़ित ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। खबर की पुष्टि करते हुए एसएसओ अंब आशीष पठानिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: