HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकीमन्यार में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के पांचवे दिन मंगलवार को स्वयंसेवियों ने विद्यालय के आसपास की साफ सफाई की। शैक्षणिक सत्र में भगत राम मेमोरियल आईटीआई भलौण प्रधानाचार्य जसवीर सिंह ने स्वयंसेवियों से कैरियर काउंसलिंग पर चर्चा की, तथा उन्होंने स्वयंसेवियों को 10वीं व 12वीं के बाद किए जाने वाले प्रोफेशनल कोर्सेज फिटर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, कटिंग एंड टेलरिंग के बारे में बताया।
प्रधानाचार्य जसवीर सिंह ने अपनी ओर से 3100 रुपए स्वयंसेवियों को दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यपाल शर्मा ने शिविर में किए गए कार्यों के लिए स्वयंसेवियों की सराहना की और उन्होंने स्वयंसेवियों को जीवन में अनुशासन के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर कुलदीप सिंह , राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अश्वनी शर्मा, शामलाल ,अंजू बाला, अंजना, कुसुमलता व अन्य उपस्थित रहे।