HNN/ शिमला
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 के लिए इच्छुक शिक्षक 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया मंत्रालय के पोर्टल https://nationalawardstoteachers.education.gov.in/ पर उपलब्ध है। इसके लिए वे शिक्षक पात्र हैं, जिन्होंने न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो।
ट्यूशन गतिविधियों में शामिल शिक्षक, अनुबंध या अन्य अस्थायी शिक्षक इसके लिए पात्र नहीं होंगे। राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षकों को 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षकों के नामांकन से लेकर चयन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपन्न होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इन प्रक्रियाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाएगा। ऑनलाइन नामांकन के बाद जिला स्तरीय कमेटी 16 जुलाई से 25 जुलाई तक शिक्षकों को शॉर्टलिस्ट कर अपनी रिपोर्ट राज्य स्तरीय कमेटी को भेजेगी।
राज्य स्तरीय कमेटी 26 जुलाई से 4 अगस्त तक बैठक कर राज्य से 3 शिक्षकों का चयन कर उनके नाम नैशनल ज्यूरी को भेजेगी। नेशनल ज्यूरी 7 अगस्त से 12 अगस्त तक वीडियो काॅन्फ्रैंसिंग के माध्यम से इन शिक्षकों से संवाद करेगी और उनकी प्रैजैंटेशन देखेगी। इसके बाद 13 अगस्त तक राष्ट्रीय पुरस्कार-2024 के लिए शिक्षकों का अंतिम चयन कर लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group