HNN / सोलन
सोलन जिला के सभी न्यायालयों में 12 मार्च, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2370 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव अंशु चौधरी ने दी। इन लोक अदालतों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव ने कहा कि सोलन जिला के नालागढ़, कसौली, अर्की, कण्डाघाट तथा सोलन मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत 14 बैंचों का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कुल 4183 मामले सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए गए। इनमें से 2370 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में समझौता राशि 6,72,53,060 रुपए रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group