HNN / ऊना
जिला न्यायालय परिसर ऊना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊना भूपेश शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश नव कमल ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जिला कि 12 अदालतों में 2974 लंबित मामलों को लगाया गया था।
इसमें से 1945 मामलों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति व कानून के मुताबिक निपटारा किया गया। लोक अदालत में 703 पूर्व मुकदमे बाजी के मामलों का भी निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों व मध्यस्थता से दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामलों को और मुकदमों को बिना किसी खर्चे से आसानी से सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगली राष्ट्रीय लोक अदालत इसी वर्ष मई महीने में लगाई जाएगी।