Sirmaur's Rajendra advanced Himachal in National Master Games

राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में सिरमौर के राजेंद्र ने हिमाचल को दिलाया स्वर्ण

HNN / सिरमौर

राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में जिला सिरमौर के राजेंद्र शर्मा ने 9.15 मीटर गोला फेंककर हिमाचल को स्वर्ण पदक दिलाया। इतना ही नही उन्होंने हिमाचल को 100 मीटर दौड़ में रजत पदक भी दिलाया। इस बार राजेंद्र ने राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक जीते है, जिसके चलते सिरमौर जिला सहित उनके क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

उधर, एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा ने राजेंद्र शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर स्पर्धा के शॉटपुट वर्ग में हिमाचल प्रदेश की तरफ से राजेंद्र शर्मा ने 9.15 मीटर गोला फेंककर स्वर्ण जीता और 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2019 में इटली में अंतरराष्ट्रीय मास्टर गेम्स में वह देश को कांस्य पदक दिला चुके हैं।


Posted

in

,

by

Tags: