HNN / काँगड़ा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर गांधी वाटिका में सर्वधर्म समभाव सभा का आयोजन किया गया इसके साथ ही महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इससे पहले कचहरी में हनुमान मंदिर से लेकर गांधी वाटिका तक प्रभात फेरी भी निकाली गई।
इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाकर देश और समाज निर्माण में सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक होना जरूरी है इसके साथ ही युवा पीढ़ी को नशे जैसी विकृतियों से दूर रहते हुए समाज सेवा के प्रकल्पों के साथ जुड़ना चाहिए।
इससे पहले गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पौधारोपण भी किया गया तथा भजन कार्यक्रम भी गांधी वाटिका में आयोजत किए गए। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर, एडीसी राहुल कुमार, एसडीएम डा हरीश गज्जू, महापौर ओंकार चंद नैहरिया तथा एनएसएस तथा एनसीसी के कैडेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।