HNN / बिलासपुर
राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर ने विभाग के 52वें स्थापना दिवस को 13 दिसम्बर को जिला कार्यालय बिलासपुर मे हर्षाेल्लास से मनाया, जिसमें जिला के कुछ करदाताओं ने हिस्सा लिया। उप-आयुक्त राज्य कर व आबकारी बिलासपुर शिल्पा कपिल ने दीप प्रज्वलित कर करदाताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थापना दिवस के बारे में सम्बोधित किया तथा करदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होने सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाए देते हुए सभी निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने के दिशा निर्देश भी जारी किए और सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लग्न से कार्य करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी ललित पोसवाल, कमल ठाकुर, नवनीत गुप्ता, अनुराग गर्ग सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी, अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।