लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि की लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 6 फ़रवरी 2025 at 7:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

मुकेश रेपसवाल ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूरा करने के दिए आदेश

समीक्षा बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत वित्तपोषित लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह आदेश एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए, जिसमें जिले में जारी आपदा न्यूनीकरण परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

वित्त वर्ष 2021-22 से लंबित परियोजनाओं पर जोर

उपायुक्त ने विशेष रूप से वित्त वर्ष 2021-22 से लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों के भवनों में पुनःसंयोजन (रेट्रोफिटिंग) से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। इस संबंध में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ द्वारा तैयार किए गए प्रारूप एवं प्राक्कलन पर भी चर्चा हुई।

बाढ़ संरक्षण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग द्वारा आपदा न्यूनीकरण से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बनीखेत नाला में बाढ़ संरक्षण कार्यों को शीघ्र शुरू करने के लिए भूमि की निशानदेही जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

प्रमुख परियोजनाओं की स्थिति

विभागीय अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि तहसील सियुन्ता के अंतर्गत मोतला गांव के प्रथम चरण के भू संरक्षण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसके अलावा, उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की, जिनमें –

  • मेहला घार, मोहल्ला पक्का टाला में भूस्खलन रोकथाम कार्य
  • बैरागढ़ अपर और लोअर नाला बाढ़ संरक्षण कार्य
  • जतरूण-त्रिमथ, सालोह, दुर्गेठी नाला में भू संरक्षण कार्य
  • कालीघार और द्रमनाल संपर्क मार्ग से जुड़ी 19 से अधिक परियोजनाएं

इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें