HNN/नाहन
राजस्थान के जयपुर में एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष में रक्त आदान सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अखिल भारतीय एनजीओ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें हिमाचल प्रदेश से तीन एनजीओ का चयन किया गया है, जिनमें जिला सिरमौर की ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी नाहन भी शामिल है। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से सभी एनजीओ अपने अनुभव साझा करेंगे और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करेंगे।ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के संचालक ईशान राव ने इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विस एचपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी का आभार जताया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इस बार कॉन्क्लेव की थीम “सेलिब्रेटिंग 20 ईयर्स ऑफ गिविंग, थैंक यू ब्लड डोनर्स” है। इस अवसर पर रक्तदान के महत्व और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group