HNN/ सोलन
जिला सोलन के नालागढ़ के तहत राजपुरा में रहने वाले उतर प्रदेश निवासी दंपति अपने गायब 20 साल के बेटे की तलाश के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने पुलिस थाना नालागढ़ में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस भी उक्त लड़के की अभी तक तलाश नहीं कर पाई है।
जानकारी के अनुसार, कामगार रामाकांत निवासी गोरखपुर यूपी ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा राहुल 6 अप्रैल को राजपुरा बस स्टॉप से गायब हो गया था और 8 अप्रैल को इसकी नालागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पति-पत्नी हर रोज बेटे की तलाश करते हैं और पुलिस अधिकारियों से भी गुहार लगा रहे है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। उन्होंने हिमाचल सरकार, पुलिस महानिदेशक व एसपी बद्दी से आग्रह किया कि बेटे को जल्द से जल्द ढूंढ़ा जाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को बेटे का सुराग लगे, तो 70183 96180 पर सूचना दे दें। डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि गायब राहुल की तलाश की जा रही है और पुलिस प्रयास कर रही है कि उसे जल्द से जल्द ढूंढकर परिजनों के हवाले किया जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group