राजगढ़
सोलन-राजगढ़ मार्ग पर ऑल्टो कार से पकड़े गए आरोपी, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
पुलिस गश्त के दौरान चिट्टे के साथ धराए आरोपी
सिरमौर जिला के राजगढ़ थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईयू नाहन की टीम ने सोलन-राजगढ़ सड़क पर रतौली नाला के पास एक संदिग्ध ऑल्टो कार को जांच के लिए रोका और तीन युवकों को 11.6 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार की तलाशी में मिली हेरोइन और सिरिंज
पुलिस द्वारा रोकी गई कार (HP16A-3344) की तलाशी के दौरान चालक की तरफ के सनशेड फ्लैप में एक काले रुमाल में लिपटा हुआ नशीला सामान बरामद हुआ। उसमें चार इंसुलिन सिरिंज, एक जला हुआ 10 रुपये का नोट और हल्के भूरे रंग का डलीनुमा पदार्थ मिला। मौके पर एनडीपीएस किट से जांच में यह चिट्टा पाया गया।
गिरफ्तार युवक और उनका विवरण
पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्षीय सचिन ठाकुर (गांव डिब्बर), 22 वर्षीय राहुल राणा (गांव सलेच) और 23 वर्षीय अंशुल राणा (गांव सरोट) शामिल हैं। तीनों आरोपी तहसील राजगढ़ से संबंधित हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जांच में जुटी SIU, नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश
इस पूरे मामले की जांच एसआईयू नाहन के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार है और आगे जांच के जरिये इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group