HNN/राजगढ़
राजगढ़: पीएमश्री उत्कृष्ट संस्थान वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में खंडस्तरीय बाल मेले का आयोजन हुआ। नगर पंचायत राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष दिनेश आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का शुभारंभ किया। बाल मेले के समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि खंड स्तरीय मेले में पांच कलस्टरों के विजेता छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान सांस्कृतिक नृत्य में राजगढ़ कलस्टर प्रथम, पाबियाना द्वितीय और फागु तृतीय स्थान पर रहा. प्रश्नोत्तरी में राजगढ़ कलस्टर ने पहला, पबियाना ने दूसरा और सनौरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल गायन में राजगढ़ की सुगंधि, फागु की वंशिका और सनोरा के समर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। नाटक मंचन में राजगढ़, पबियाना और फागु ने क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बाजी मारी. विज्ञान प्रोजेक्ट में पबियाना कलस्टर की परिधि पहले, राजगढ़ के आदर्श दूसरे और कनिका व खुशी तीसरे स्थान पर रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टीएलएम प्रोजेक्ट में इशिता राजगढ़, ऐंजल फागु और वंशिका व हिमानी पबियाना ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज में राजगढ़ विद्यालय की 6ठी कक्षा की मानवी राज विजेता बनीं. जबकि फागु की खुशी उपविजेता रहीं। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य कांता चौहान ने मुख्य अतिथि सहित आए मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि दिनेश आर्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेता व उपविजेताओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर पूर्व बीडीसी सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य देशराज, विपिन कुमार, अनीला चौहान, उप प्रधानाचार्य दलीप, देवेंद्र चौहान, दून देहरिया उच्च पाठशाला के मुख्य अध्यापक प्रेम चौहान, प्रवीण शर्मा, कमलेश चौहान सहित विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group