HNN / राजगढ़
राजगढ़ महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने प्रभारी प्रोफेसर प्रमोद ठाकुर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में 35 प्रतिभागी भाग ले रहे है। आज शिविर का दूसरा दिन है। अपने संबोधन में प्राचार्य ने सामाजिक कार्य की देश के विकास में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए समाज सेवा व चरित्र निर्माण की प्रेरणा दी।
उन्होंने युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में गतिमान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर प्रमोद ठाकुर को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की। उन्होंने इस शिविर के माध्यम से छात्रों में जीवन उपयोगी सद्गुणों के विकास व समाज उपयोगी सद्गुणों के प्रकाशन की भी अपेक्षा की। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर प्रमोद ठाकुर ने छात्रों से इस शिविर में सामुदायिकता के माध्यम से अधिक से अधिक सीखने की अपेक्षा की।