राजगढ़ महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, 7 टीमों ने लिया भाग

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 23, 2021

HNN / राजगढ़

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में मंगलवार को इतिहास विभाग, भूगोल विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग, अर्थशास्त्र विभाग व बी. ए. तृतीय वर्ष द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. निवेदिता पाठक द्वारा किया गया। प्रश्न प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता 5 राउंड में संपन्न हुई। प्रश्न प्रतियोगिता में इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र व हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए।

प्रथम स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष के अजय, दीक्षांत व नितेश की टीम , द्वितीय स्थान सपना, तमन्ना बी.ए. द्वितीय वर्ष व साक्षी बी.ए. प्रथम वर्ष की टीम व तृतीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष के अमन, विनय व अमित की टीम ने प्राप्त किया। विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार 1500 , द्वितीय पुरस्कार 900 व तृतीय पुरस्कार 600 रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्या प्रो. निवेदिता पाठक ने विद्यार्थियों से जीवन में इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की तथा प्रश्न प्रतियोगिता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रो. रमेश कुमार, प्रो. प्रमोद व बी. ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थी श्वेता, अंकित, सदानंद, हर्ष, नितिन व अभय शर्मा द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रो. रमेश कुमार, डॉ राजीव कुमार , प्रो. प्रमोद, डॉ मंजू ठाकुर, डॉ. जगदीप वर्मा, प्रो. रितिका, डॉ. निति गुप्ता, डॉ. शशि किरण, प्रो. विजेंद्र, डॉ रमेश कुमार के अतिरिक्त महाविद्यालय के 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी के लिए जलपान का आयोजन किया गया।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: