राजगढ़ क्षेत्र में दिन भर चलता रहा हाटी खुमलियों का दौर

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 25, 2021

HNN / राजगढ़

केंद्रीय हटी समिति के आह्वान पर गिरिपार सिरमौर की सभी पंचायतों में शनिवार को हटी समितियों द्वारा विशेष खुमलियों का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत राजगढ़ क्षेत्र में भी पंचायत स्तर पर ये हाटी खुमलियाँ आयोजित की गई। बता दें कि सिरमौर के हाटी क्षेत्र में किसी भी गंभीर मसले पर स्थानीय स्तर पर बैठकें करके उसे सुलझाने की परंपरा है जिसे खूमली कहते हैं। शनिवार को सबसे पहले सुबह नगर पंचायत राजगढ़ में ये हाटी इकाई की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रधान राजकुमार सूद ने की। इस बैठक में स्थानीय जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त नगर पंचायत राजगढ़ के पार्षद अमित कुमार और सुमन चौहान भी उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत फागू में भी हाटी समिति की बैठक इकाई अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इकाई महासचिव विकास भारद्वाज , केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज और राजगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष शेरजंग चौहान भी उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम पंचायत दीदग में अध्यक्ष अरुण चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

छोगटाली पंचायत में भी भारी संख्या में लोग बैठक में उपस्थित रहे जहां हाटी समिति राजगढ़ के प्रवक्ता शुभम विराज राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस तर्ज पर कोठिया जाजर , टिक्कर , कथली भरण और डिंबर आदि पंचायतों में हाटी खुमलियों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत शलाना की हाटी खुमली का आयोजन ग्राम भाट का सयाना में इकाई अध्यक्ष अमित शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में स्थानीय पंचायत पार्षद हर्ष ठाकुर और वरिष्ठ नेता राजपाल ठाकुर ने विशेष रूप से भाग लिया। अन्य सभी पंचायतों में भी इसी तर्ज पर बैठक करके प्रस्ताव पारित किए गए।

हाटी समिति राजगढ़ के संरक्षक राजेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष विकल्प ठाकुर और महासचिव हरदेव भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि इन बैठकों के माध्यम से प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें देश के प्रधानमंत्री से सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त सिरमौर की प्राचीन संस्कृति को बचाने पर भी गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी पांच हजार पुरानी संस्कृति और उसकी भाषा भूषा , लोक नृत्य , संगीत , कला , साहित्य आदि के लिए कमर कसने का आह्वान किया। सभी पंचायत समितियों ने एकमत से प्रधानमंत्री से मांग की कि जिस मुद्दे को भाजपा हर बार अपने घोषणापत्र में शामिल करते आई है उसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाया। सिरमौर का हाटी समुदाय अब और आश्वासन और वायदों पर विश्वास नहीं करेगा। सभी बैठकों में पंचायत प्रतिनिधि और युवक मंडल और महिला मंडल के लोग भी उपस्थित रहे ।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: