लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा बॉलीवॉल प्रतियोगिता में उपविजेता रहने पर टीम का भव्य स्वागत।

NEHA | 23 सितंबर 2024 at 5:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरयालता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा वॉलीबॉल टीम का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही वॉलीबॉल के उपविजेता खिलाड़ी विद्यालय परिसर में पहुंचे उनका बैंड-बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों को स्कूल परिवार व एसएमसी की ओर से फूल मालाएं पहनाई गई। इसके उपरांत विद्यालय में मिठाइयां बांटकर इस खुशी को दोगुना किया गया। इस अवसर पर पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रघुवीर सिंह संगम, परमजीत सिंह, पूर्व सदस्य विजय रायजादा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बता दें कि अंडर-19 लड़कों की 51वीं खेलकूद प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहडा के प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसमें वालीबॉल स्पर्धा में तलमेहडा स्कूल के खिलाड़ियों का उपविजेता की ट्रॉफी पर कब्जा रहा। उपविजेता टीम सोमवार को विद्यालय पहुंची। वहां उनका स्कूल परिवार व स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने विद्यार्थियों समेत कर्मचारीयों और शारीरिक शिक्षक(डीपीई) रजनीश कुमार के अलावा सभी अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उप विजयी छात्रों ने प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल को ट्राफी भेंट कर आशीर्वाद लिया।

इस पाठशाला के पांच खिलाड़ियों का प्रदेश स्तरीय खेलकूद के लिए चयन किया गया। जिसमें अभिषेक ठाकुर, वंश ठाकुर,आदित्य शर्मा, अर्णव, आरश शामिल है। यह सभी खिलाड़ी प्रदेश में जिला ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी,साथ ही विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल, प्रवक्ता अनिल कुमार,मदनलाल,वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार,सुरेंद्र कुमार, सुनील संधू, डीपीई रजनीश कुमार, राकेश चंद,बिशन दास, राकेश कुमार, ज्योति डोगरा,कांता देवी, संजीवना, रेनू बाला,रीना भारती, ज्योति कौर, इंदू भारती, रजनीकांता, रजनी देवी,सुमन कुमारी, इंदिरा देवी व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें