लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में सड़क सुरक्षा एवं नशा निवारण पर जागरूकता शिविर का आयोजन

NEHA | 23 सितंबर 2024 at 5:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना वीरेंद्र बन्याल

उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा और नशीली पदार्थ सेवन पर जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व सड़क सुरक्षा क्लब के कार्यक्रम समन्वयक नवीन शर्मा ने किया।

इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और आम जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व और नशीली पदार्थ सेवन के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी जोल प्रभारी एएसआई रूप सिंह एंव सन्नी कुमार रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। रोड सेफ्टी क्लब के कार्यक्रम सावन्वयक प्रो० नवीन शर्मा ने रिसोर्स पर्सन एएसआई रूप सिंह का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस चौकी जोल प्रभारी एएसआई रूप सिंह ने अपने व्याख्यान में यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा का महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और नशीली पदार्थ सेवन के बारे में अपने विचार सांझा करते हुए महाविद्यालय के छात्रों में जागरूकता का संचार किया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट का सही तरीके से उपयोग,गति सीमा का पालन और पैदल चलने वालों के अधिकारों के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

महाविद्यालय के इको क्लब, ऊर्जा क्लब, एनएसएस इकाई, रेड रिबन आपदा और रेड क्रॉस के सदस्यों में व्याख्यान को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया।

राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी.एस.राणा ने रिसोर्स पर्सन को महाविद्यालय का समृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया। प्राचार्य डा. बी.एस. राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें इस जिम्मेदारी को समझते हुए इसका पालन करना चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रो० कबिता कौशल,प्रो० नवीन शर्मा और कार्यालय के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें