Himachalnow / नाहन
सिद्धि, शिवांश और वंशिका ने मारी बाज़ी, विभिन्न प्रतियोगिताओं में रहे अव्वल
विद्यालय में मनाया गया जल संरक्षण दिवस
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाहन के राजकीय उच्च विद्यालय कैंट में शनिवार को विश्व जल संरक्षण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के एसडीओ प्रदीप ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए।
स्लोगन, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में शिवांश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सिद्धि शर्मा ने पहला, ध्रुव चौहान ने दूसरा और आयुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में वंशिका रही प्रथम
वाद-विवाद प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वैशाली शर्मा ने दूसरा और भ्रमांश ने तीसरा स्थान पाया। सभी विजेता विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रहे गणमान्य लोग उपस्थित
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सीमा सहित जल शक्ति विभाग के जेई यशपाल खनियाल, बीआरसी जाहिया खान और स्कूल स्टाफ सदस्य सीमा, संजीव सैनी, सुमन गुप्ता, अंजना कुमारी, प्रीति महाजन, संतोष देवी, जगदीश चन्द और नरेश कुमार उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group