लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला लुज का विधायक जियालाल कपूर ने किया शुभारंभ

PRIYANKA THAKUR | 26 मार्च 2022 at 11:58 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

295 पात्र लाभार्थियों को वितरित किए मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन

HNN / चंबा

विधायक जियालाल कपूर ने विकासखंड पांगी की ग्राम पंचायत लुज में स्त्रोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला लुज का शुभारंभ किया। विधायक ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी दौरे के दौरान राजकीय माध्यमिक पाठशाला को उच्च पाठशाला में स्त्रोन्नत करने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के बच्चों को अब उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा के बाद इस पंचायत के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए धरवास जाना पड़ता था।
उन्होंने यह भी कहा कि पांगी में एकलव्य स्कूल खुलने से से यहां के बच्चों को शिक्षा की बेहतर सहूलियत मिल रही है। इस स्कूल में 93 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांगी घाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुधारा गया है। उन्होंने इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कि मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।

उन्होंने कहा कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में यह योजना वरदान साबित हो रही है उन्होंने कहा सर्दियों के दिनों में घाटी में बर्फबारी के कारण घरों से निकलना कठिन होता है यही नहीं आग पर खाना पकाने में भी काफी समय लगता था। लेकिन सरकार की गरीबों के लिए आरंभ की गई इस कल्याणकारी योजना ने लोगों को स्वास्थ्य जीवन का उपहार एक सुखद अध्याय जोड़ दिया है। इस दौरान विधायक जियालाल कपूर ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत लूज पंचायत के 48 लाभार्थियों और किलाड़ क्षेत्र की 6 पंचायतों के 247 लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन भी वितरित किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]