HNN/ नाहन
नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा स्वच्छ गांव हरित गांव विषय पर राजकीय आदर्श महाविद्यालय, सराहां में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पच्छाद स्थित सराहां डॉ शशांक गुप्ता ने शीरकत की। डॉ गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ गांव के लिए घरेलू गीले एवं सूखे कूड़े को कूड़ेदान में अलग-अलग इकट्ठा करें या उसे पंचायत के अधीन सौंपें या किसी एकांत स्थान पर गड्ढा कर दफनाएं।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा कुडे को कूड़ेदान में ही डालने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि ने कैच द रेन (भाग-2) के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी एवं उनके साथ विचार विमर्श किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में परियोजना अधिकारी डीआरडीए नाहन कल्याणी गुप्ता ने सभी श्रोताओं एवं विद्यार्थियों को गांव में स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कूड़े को अलग-अलग कर, किस प्रकार उसका प्रबंधन किया जा सकता है, के बारे में भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्रों के साथ संवाद किया व इसका महत्व बताया।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक डीडीएमए नाहन राजन कुमार शर्मा ने श्रोताओं व छात्रों को जलवायु परिवर्तन व इससे बचने के उपाय तथा नवीकरणीय स्रोतों के प्रयोग बारे छात्रों के साथ प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संवाद स्थापित किया तथा वर्तमान में किस प्रकार जलवायु परिवर्तन मानव जाति के लिए हानिकारक हो सकता है, के बारे में भी सभी को अवगत करवाया व इससे बचाव के उपाय साझा किए।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नाहन अनिल डोगरा ने कार्यशाला के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को अवगत करवाया एवं स्वच्छ गांव हरित गांव अभियान के बारे में सभी गणमान्य एवं श्रोताओं को जानकारी दी। दोपहर बाद सत्र 3 में जिला युवा अधिकारी ने छात्रों श्रोताओं के साथ किस प्रकार से गांव को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकता है एवं इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की।