लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के वार्षिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने नवाजे मेधावी,

PARUL | 2 अक्तूबर 2024 at 8:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

समाज के सुधार व विकास के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम – कुलदीप सिंह पठानिया

HNN/चंबा

राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में कुलदीप सिंह पठानिया ने शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधालय के विधार्थियों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा समाज के सुधारीकरण तथा विकास का सशक्त माध्यम है उन्होंने कहा कि हालांकि आजादी से पूर्व जिला चंबा के शिक्षा सहित विकास के पैमाने ऐतिहासिक तथा उपलब्धियों भर रहे हैं बावजूद इसके आज जिला चंबा में विकास की दृष्टि से अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है जिसके लिए सरकार, प्रशासन तथा समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि चुवाड़ी से चंबा के बीच लगभग 7 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसकी विजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार ने चार करोड रुपए का प्रावधान किया है जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सुरंग का निर्माण बीओटी आधार पर करवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए कई वित्तीय संस्थाओं के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने स्कूल समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ओर से 51 हजार रुपए देने घोषणा के तथा स्कूल की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार जहां एक ओर शिक्षा अधोसंरचना को मज़बूत करने पर बल दे रही है वहीं दूसरी ओर भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप नए पाठ्यक्रम भी आरम्भ किए जा रहे है। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति के अनुरूप संस्कार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा युवा पीढ़ी को उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती है।इस से पूर्व विधालय के प्रबंध निदेशक संजीव सूरी ने मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। संजीव सूरी ने विधालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विधालय में संचालित शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम प्रियांशु, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य पंकज महाजन, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विध़ा सागर शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें