HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के शाहतलाई में एक व्यक्ति की आईजीएमसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान हंसराज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हंसराज अपनी पत्नी और बेटे की मदद से रसोई का मरम्मत कार्य कर रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह सिर के बल नीचे गिर गया और घायल हो गया।
इसके बाद व्यक्ति को परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जब हंसराज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे हमीरपुर रेफर कर दिया। यहाँ भी हंसराज की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने आईजीएमसी शिमला भेज दिया। जहां इलाज के दौरान हंसराज की मौत हो गई। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।