DRINK.jpg
Share On Whatsapp

HNN/ पांवटा 

मोटरसाईकिल की रबड़ टयूब में शराब भरकर ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान देर शाम जमानीवाला पुल नजद फ्रंटियर फैक्ट्री सड़क कुम्बीवाला में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव खारा निवासी एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर शराब को रबड़ टयूब में भरकर गांव खारा से बद्रीपुर की तरफ आ रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक मोटर साईकिल गांव कुम्बीवाला की तरफ से जामनीवाला सड़क की तरफ आया जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो ट्यूब के अंदर भरी हुई करीब 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। लिहाज़ा, पुलिस ने व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

Share On Whatsapp