लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रतन टाटा के निधन पर वैश्विक नेताओं ने जताया दुख

NEHA | 13 अक्तूबर 2024 at 7:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भारत के दिग्गज उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा के निधन पर वैश्विक नेताओं ने शोक जताया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया और भारत-इस्राइल संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।

नेतन्याहू ने कहा कि टाटा भारत के गौरवशाली पुत्र और दोनों देशों के बीच दोस्ती के चैंपियन थे। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और अमेरिकी राजनयिक एरिक गार्सेटी ने भी टाटा के निधन पर दुःख व्यक्त किया। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि टाटा ने भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी।

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष अतुल केशप ने टाटा को पद्म विभूषण से सम्मानित भारत के अद्वितीय और महान सपूत बताया। इंडियास्पोरा के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा कि टाटा एक दूरदर्शी नेता, दयालु परोपकारी और भारत के सबसे सम्मानित बिजनेस आइकॉन में से एक थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रतन टाटा का 9 अक्तूबर को निधन हो गया था। उनके निधन पर पूरे विश्व में शोक की लहर देखी गई। टाटा ग्रुप का वैल्यूएशन करीब 400 अरब डॉलर के पार है, जो पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें