HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज पूरे देश भर में रक्षाबंधन का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी पावन मौके पर आज जिला मंडी की चमियार पंचायत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है और दूसरा बुरी तरह जख्मी हुआ है।
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। इसके अलावा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण कुमार निवासी गांव बाघ चामियार जिला मंडी और किरण कुमार रक्षाबंधन के मौके पर दोनों चचेरे भाई कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान प्लासी सत्संग घर के पास उनकी कर नियंत्रित होकर नाले में ज गिरी।
इस हादसे में चालक प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उसका चचेरा भाई किरण बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।मृतक प्रवीण अंबाला के हरियाणा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और घायल किरण भी उसी फैक्ट्री में काम करता है।
घटना के बाद इस बाबत पुलिस को सूचित किया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू की। डीएसपी संजीव गौतम ने घटना की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group