HNN/ऊना
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रक्कड़ में एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की गई। वह एटीएम से रुपए निकाल रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका कार्ड बदल दिया और 42000 रुपए निकाल लिए।
पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह रक्कड़ कालोनी में रहता है और उसने रक्कड़ के एक एटीएम से 8000 रुपए निकाले थे। तभी दो व्यक्ति आए और उसका कार्ड बदल दिया, जिससे 42000 रुपए निकाल लिए गए।
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Join Whatsapp Group +91 6230473841