HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
कार्यस्थलों पर महिला यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध व निवारण) अधिनियम, 2013 बारे जागरुकता के लिए आज प्रातः 11 बजे बचत भवन में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि अधिनियम की अधिसूचना कीे आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में अधिनियम के तहत गठित की गई स्थानीय शिकायत समिति और विभिन्न विभागों की आंतरिक समितियों के पदाधिकारियों को अधिनियम के विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।