HNN / शिमला
बच्चों को फ्री लैपटाप देने के बाद राजधानी के छोटा शिमला स्थित यूटोपिया लर्निंग सेंटर ने अब एक और सराहनीय पहल करते हुए फारेस्ट गार्ड व पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग देने का फैसला किया है। संस्थान के एमडी कपिल जैन ने बताया कि संस्थान सौ सीटों पर इन अभ्यर्थियों को 30 दिनों तक निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाएगा। इसमें महिला अभ्यर्थियों को विशेष प्राथमिकता प्रादन की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस तरह की फ्री कोचिंग उपलब्ध करवाने वाला उनका संस्थान हिमाचल का पहला संस्थान है। कपिल जैन ने कहा कि इन सौ सीटों पर कोई चयन प्रक्रिया नहीं रखी गई है बल्कि इन पर पहले आओ पहले पाओ के तहत अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कपिल जैन ने कहा कि कोचिंग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार मोबाइल नम्बर 98160-97679 पर भी संपर्क कर सकते हैं।