Himachalnow/शिमला
यूएमबी (UMB) मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप रहीं शीनम आजाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान शीनम ने सौंदर्य प्रतियोगिता के अपने अनुभव साझा किए।शीनम आजाद शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र के चैथला गांव की रहने वाली हैं।
शीनम आजाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 10 नवंबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीतामुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां प्रदेश के युवाओं के लिए प्ररेणा स्रोत बनेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि शीनम सौंदर्य प्रतियोगिता में उपलब्धियां हासिल करने के साथ-साथ ट्रेवल और रियल इस्टेट क्षेत्र में एक सफल उद्यमी भी हैं। वह एक डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता धर्मपाल आजाद, माता मीरा आजाद और भाई रितेश आजाद को दिया। मुख्यमंत्री के साथ भेंट के दौरान शीनम के चाचा आरएल बेक्टा भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group